December 23, 2024 3:57 pm

Registered with Government of India JH060030813

Home » ओलिंपिक » छोरी में ग्रे किरदार निभाएंगी सोहा अली खान, बेटी इनाया के सपनों को सपोर्ट करने पर खुलकर बोलीं

छोरी में ग्रे किरदार निभाएंगी सोहा अली खान, बेटी इनाया के सपनों को सपोर्ट करने पर खुलकर बोलीं

 

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पिछले कुछ अरसे से अभिनेत्री भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही हैं, लेकिन अब जल्द ही अभिनेत्री एक दमदार कमबैक के लिए तैयार हैं। सोहा अली खान अपनी आगामी फिल्म के लिए कमर कस रही हैं। नुसरत भरुचा की मुख्य भूमिका वाली ‘छोरी 2’ में एक ग्रे किरदार निभाती नजर आएंगी । अब हाल ही में, अभिनेत्री ने अपनी बेटी को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं।




Trending Videos

फिल्म में ग्रे किरदार निभाने के बारे में एले से बात करते हुए, उन्होंने बताया कि फिल्म में अभिनय करने का फैसला करने के बाद उनकी बेटी इनाया ने कैसी प्रतिक्रिया दी। सोहा ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार अपने पति, अभिनेता कुणाल खेमू और बेटी इनाया को बताया कि वह फिल्म में नेगेटिव रोल निभा रही हैं, तो उन्होंने समझ इसे आराम से समझ लिया क्योंकि सोहा घर में भी अनुशासन का काफी ख्याल रखती हैं।


अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “इनाया अब छह साल की हो गई है और उसे खुद का एहसास है। वह इतनी बड़ी हो गई है कि मैं उससे दूर हो सकती हूं और उन चीजों पर ध्यान दे सकती हूं, जो मैं अपने लिए करना चाहती हूं। न कि सिर्फ अपने पति, बेटी या परिवार के लिए।”


सोहा ने यह भी कहा कि इनाया न केवल उनके सपनों को समझती है, बल्कि मेरा यह कदम उसे अपने सपनों को हासिल करने में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा, “मेरी अपनी इच्छा है कि मैं प्रोफेशनली आगे बढ़ाना चाहती हूं। वह मेरे काम को भी समझती है और उसे सपोर्ट भी करती है। वह उस उम्र की है जहां वह समझती है कि मेरे अपने सपने हैं, कि मेरे लिए पैसे कमाना भी जरूरी है और यह सब उसे अपने सपनों को हासिल करने में भी मदद करेगा।”


बता दें कि विशाल फुरिया की ‘छोरी 2’ मशहूर मराठी हॉरर फिल्म लपाछपी पर आधारित है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा, सौरभ गोयल और सोहा अली खान लीड रोल में मौजूद हैं।

 

Box Office Collection: दर्शकों के लिए तरस रही उलझ और औरों में कहां दम था, डेडपूल एंड वूल्वरिन का जलवा बरकरार


Source link

shriyanbharat
Author: shriyanbharat

Director– Chand Kumar layek (Chandan ji) Address – Dimna road Mango Jamshedpur Jharkhand 8789409390

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *